विषय:- प्राoविo अलीगढ़ विकास क्षेत्र दूबेपुर की शिकायत की जांच आख्या प्रेषण के संबंध में।
महोदया,
दिनांक 20 2023
उपर्युक्त विषयक के सम्बन्ध में सादर अवगत कराना है कि विषयांकित प्रकरण में दिनांक 19.07.2023 को मीडिया में वायरल वीडियो / फोटो का संज्ञान लेते हुये प्रकरण की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड दुबेपुर से कराई गई। उनके द्वारा प्रकरण में अपने कार्यालय पत्रांक 1013 / स्पष्टीकरण / 2023-24 दिनांक 20.
07.2023 के माध्यम से निम्नवत आख्या प्रस्तुत की गई है:-
दिनांक 19.07.2023 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रा०वि० अलीगढ के संबंध में शिकायत की गई कि विद्यालय के बच्चों से कार्य कराया जा रहा है। उक्त के संबंध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा सम्बन्धित विद्यालय से स्पष्टीकरण प्राप्त किया गया जिसके अनुसार प्र0अ0 द्वारा अवगत कराया गया है कि "दिनांक 19.07.2023 को लगभग 7 बजकर 20 मिनट पर व्हाट्सएप से जानकारी मिली कि विद्यालय के बच्चों द्वारा कुर्सी ले जाने का कार्य किया गया है। प्र0अ0 का लिखित अभिकथन यह है कि विद्यालय भवन की सफाई कराने के लिये कुर्सियां क्लास रूम से हटाकर परिसर में रखी गई थीं कक्षा कक्ष स्वच्छ हो जाने के बाद कुर्सियों को पुनः कक्षा कक्ष में रखा जा रहा था। इस संबंध में शासनादेश संख्या 118 / 68-5202111/2021 दिनांक 09.02.2021 के द्वारा भी निर्देश प्राप्त हुये हैं कि अध्यापकों एवं बच्चों के सहयोग से विद्यालय परिसर एवं कक्षा कक्ष की साफ सफाई कराई जाय। उक्त शासनादेश के अनुपालन में विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों द्वारा मिलकर कार्य किया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा केवल बच्चों का फोटो खींचा गया / वीडियो बनाया गया, जबकि अध्यापकों द्वारा की जा रही साफ सफाई का फोटो / वीडियो नही लिया गया।"
अतः उक्त समस्त घटना ये यह परिलक्षित होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से
उक्त कृत्य किया गया है। प्रकरण की जांच आख्या महोदया की सेवा में सादर प्रेषित है।