स्कूल में घुसकर महिला शिक्षामित्र का हिजाब खींचा



नरैनी (बांदा)। बांदा के नरैनी में शोहदे ने स्कूल में घुसकर महिला शिक्षामित्र से छेड़छाड़ कर हिजाब खींच लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी की। पीड़िता इस कदर दहशत में आ गई कि उसने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। बोली, जब तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, पढ़ाने नहीं जाएगी।