प्रधानाध्यापक को पीट कर किया लहूलुहान, शैक्षिक संगठनों में रोष

जनपद प्रतापगढ़ :
कोतवाली थानाक्षेत्र के ‘पूरे बसन’ कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक को गाँव के हरिकेश चौरसिया और राजेश चौरसिया ने बेरहमी से मारा पीटा और लहूलुहान कर दिया.




अपने साथ हुई घटना की सूचना जैसे ही अध्यापक ने शिक्षक साथियों को दी, शैक्षिक संगठनों में रोष फ़ैल गया और देखेते-देखते काफी संख्या में कोतवाली में शिक्षक जमा हो गए और आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग पर अड़ गए.
गाँव के हरिकेश चौरसिया और राजेश चौरसिया पर गरियाने और पीटने का आरोप है.