कस्तूरबा विद्यालयों में निपुण परीक्षा 14 जुलाई को


लखनऊ। प्रदेश के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 14 जुलाई को कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं का निपुण एसेस्मेंट टेस्ट (एनएटी) लिया जाएगा। कक्षा छह की बालिकाओं के लिए हिन्दी एवं गणित का टेस्ट होगा जबकि कक्षा सात के बालिकाओं को विज्ञान एवं गणित का टेलसट देना होगा।



कक्षा आठ की बालिकाओं को भी विज्ञान एवन गणित विषय का ही टेस्ट देना होगा।