मानसून के चलते मौसम विभाग का अलर्ट जारी
लखनऊ। प्रदेश में मानसून रविवार से फिर जोर पकड़ेगा। मौसम विभाग ने रविवार को पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
सोमवार को भी राज्य के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार और बुधवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में 11 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान, पंजाब और उत्तर पश्चिम राजस्थान व आसपास के इलाकों में चक्रवातीय दबाव बना हुआ है। इस वजह से पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है।