सहायक अध्यापक के चयनित के अभिलेखों का सत्यापन 17 से


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर चयनितों के अभिलेखों के सत्यापन का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। सत्यापन कार्य 17 जुलाई से शुरू होगा और 24 जुलाई तक चलेगा। सत्यापन विषय एवं क्रमांक के अनुसार होगा। इसकी जानकारी आयोग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।


आयोग ने सहायक अध्यापक जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी तथा कला विषयों के पुरुष एवं महिला वर्ग के रिक्त 946 पदों के सापेक्ष द्वितीय सूची में से 911 अभ्यर्थियों का चयन किया है। इसी क्रम में उनके अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम जारी किया गया है।


सचिव अशोक कुमार के अनुसार सफल अभ्यर्थियों से संबंधित आवेदन पत्र, प्रमाणीकरण प्रपत्र, अंकतालिका विवरण समेत अन्य अभिलेख आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों को प्रपत्र डाउनलोड कर उन्हें भरकर तथा संबंधित अभिलेख संलग्न कर दो प्रतियों के साथ निर्धारित तारीख एवं समय पर आयोग में उपस्थित होना है।