8वीं पास छात्रों को 5 किमी दायरे के स्कूल में प्रवेश दें’



‘8वीं पास छात्रों को 5 किमी दायरे के स्कूल में प्रवेश दें’
लखनऊ, प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को कक्षा आठ पास कर चुके छात्रों का दाखिला पांच किमी. दायरे में आने वाले राजकीय और एडेड स्कूलों में कराना होगा। आठवीं पास छात्रों के कक्षा नौ में दाखिले का विवरण सुरक्षित रखने के लिए उच्च प्राथमिक स्कूलों मे ट्रांजिशन रजिस्टर में दर्ज करना होगा। यह निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित माध्यमिक स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष नामांकन अभियान की समीक्षा बैठक में एडीएम राकेश सिंह ने दिये।

प्रत्येक प्रभारी अधिकारी नगर और ब्लॉक क्षेत्र के बीईओ से संपर्क कर स्कूल वार आठवीं पास छात्र-छात्राओं का ब्योरा लेकर सूची बनाएंगे। उच्च प्राइमरी स्कूल प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ नजदीकी माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की टीम बनाकर नामांकन के लिए घर-घर संपर्क करेंगे।