प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक में बनाई आंदोलन की रणनीति


मछलीशहर । ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बृहस्पतिवार को हुई । लालसाहब यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अगस्त माह में शुरू होने वाले आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई।

पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की तरह भत्ता, अध्ययन अवकाश, कैशलेश चिकित्सा सुविधा सहित आदि मांगो को उठाने का निर्णय लिया। 10 से 15 अगस्त के बीच विधायक को प्रार्थना पत्र सौंपा जाएगा, फिर 4 सितंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना होगा। इसके
बाद मांग पूरी नहीं होने पर बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचकर सितंबर में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। बैठक में योगेंद्र मौर्य, भास्कर शुक्ल, अरविंद मिश्र, वीरेंद्र यादव, सरजू प्रसाद, जय सिंह, शिवप्रसाद ललित आदि मौजूद रहे।

धर्मापुर में शिक्षक संघ ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर विक्रम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान धर्मेंद्र कुमार यादव, धीरेंद्र पाल, अंजनी राय, कृष्ण कांत मधुकर, अखिलेश यादव, कुमुदनी अस्थाना, सौम्या श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



शिक्षकों ने की बैठक

बदलापुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बदलापुर इकाई ने शिक्षक समस्या एवं उनकी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें शिक्षकों के 18 सूत्रीय मांगपत्र को पढ़कर सुनाया गया। अटेवा की जिला संयोजक डॉक्टर यामिनी सिंह ने भी शिक्षकों से धरना- प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव, बजरंग बहादुर गुप्ता, गुरुदयाल सिंह, रवि प्रकाश प्रजापति, दिवाकर दुबे आदि मौजूद रहे।