फर्जी बेसिक शिक्षा मन्त्री ने फिर दी अध्यापकों बच्चों को जान से मारने की धमकी, पढ़ें पूरी खबर

 
फर्जी बेसिक शिक्षा मन्त्री ने फिर दी अध्यापकों बच्चों को जान से मारने की धमकी

 22 जुलाई को कथित प्रदेश शिक्षा मन्त्री के नाम से एक अध्यापिका व अन्य अध्यापकों को हड़काने व धमकाने के मामले पर प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर अब कथित शिक्षा मन्त्री ने सभी अध्यापकों व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है जिससे अध्यापकों व बच्चों में दहशत फैल गयी है तथा शिक्षक साथियों ने एकजुट होकर एसडीएम चरखारी को ज्ञापन सौंपते हुए मुकदमा दर्ज कराने व आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। 


धमकी का आडियो देने के बाद भी 6 दिन से पुलिस नहीं कर पा रही कार्यवाही




बताते चलें कि 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मन्त्री के नाम से एक फर्जी व्यक्ति द्वारा बम्हौरीबेलदारान की अध्यापिका अनीता सविता से वार्ता की और उसके बाद अन्य अध्यापकों से बात करते हुए कार्यवाही के नाम पर उन्हें हड़काने का प्रयास किया और जब अध्यापक कथित शिक्षा मन्त्री से नहीं हड़के तो वह जान माल की धमकी देने पर उतारु हो गया। फोन काल के बाद शिक्षकों ने थाना चरखारी में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन 6 दिन बीत जाने बाद भी पुलिस ने न तो कथित शिक्षा मन्त्री के विरुद्ध एआईआर की न हीं किसी भी आरोपी को हिरासत में लिया जिससे आरोपी के हौसले और बुलन्द हो गए तथा पुनः अध्यापक को धमकी दी कि अब न तो विद्यालय के अध्यापक बचेंगे और न ही बच्चे । कथित शिक्षा मन्त्री के पर्दाफास न होने से शिक्षक मण्डल उपजिलाधिकारी चरखारी डॉ. प्रदीप कुमार के पास पहुंचा तथा उन्हें जानकारी व आडियो रिकार्डिंग सुनाते हुए जांच कराते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।