बीएड में दाखिले के लिए होने वाली काउंसलिंग की बढ़ सकती है तिथि



झांसी। बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले तमाम अभ्यर्थियों का स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम अभी घोषित न होने की वजह से 10 जुलाई से प्रस्तावित काउंसलिंग की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है। स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम के संबंध में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों से जानकारी मांगी गई है। यह मिल जाने के बाद काउंसलिंग की तिथि को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के 4,22,871 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया था और बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथि 10 जुलाई प्रस्तावित की गई थी। लेकिन, अब इसमें पेच फंस गया है। दरअसल, प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग आधे अभ्यर्थी स्नातक कक्षाओं के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। इनमें से ज्यादातर का स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है। जबकि, काउंसलिंग के दौरान स्नातक अंतिम वर्ष की अंकतालिका का होना जरूरी होता है।