भारांक के दस्तावेजों की जांच कल होगी



प्रयागराज। भारांक के आधार पर दूसरे जिले में स्थानान्तरित परिषदीय शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच सोमवार को विकास भवन में चार बजे से होगी। जिले के 64 शिक्षकों का असाध्य एवं गंभीर रोग, दिव्यांग, एकल अभिभावक, पति-पत्नी के सरकारी सेवा में होने आदि के आधार पर स्थानान्तरण हुआ है।