लापरवाही बरतने पर दो BLO के खिलाफ तहसीलदार ने दर्ज कराया मुकदमा




जसराना। कार्य में लापरवाही बरतने और चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सहयोग नहीं करने पर तहसीलदार ने दो बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।प्राथमिक पाठशाला नगला जईया में तैनात सहायक अध्यापक जावेद हुसैन एवं प्राथमिक पाठशाला नगला भारा में तैनात सहायक अध्यापक अनिल कुमार के खिलाफ तहसीलदार लालता प्रसाद ने अभियोग थाना जसराना में पंजीकृत कराया है।






पंजीकृत कराए अभियोग में तहसीलदार लालता प्रसाद ने कहा है कि दोनों ही अध्यापक बूथ लेवल अधिकारी के रूप में तैनात किए गए थे। जिन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत काम करना था। लेकिन दोनों के द्वारा अपने कार्य में लापर- वाही बढ़ती गई। जिसकी जानकारी पर्यवेक्षक के रूप में तैनात लेखपाल सत्येंद्र कुमार एवं सोनेलाल द्वारा दी गई। लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर ही दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी महेश कुमार ने का तहसीलदार जसर- ना द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।