शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) पर ढिलाई की तो कार्रवाई


लखनऊ। शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के प्रति लापरवाही अब कतई नहीं स्वीकार की जाएगी। दो दिन पूर्व सात जिलों के तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दण्डित करने के आदेश के बाद अब 27 और शिक्षाधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।