खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों ने दौड़ाया ! आखिर क्यों ?


विद्यालयों का निरीक्षण करने गये थे खंड शिक्षा अधिकारी आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में दी तहरीर

(आज समाचार सेवा) नरैनी (बांदा) 23 के विद्यालयों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों ने दौड़ा लिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने विभाग को पूरे मामले से अवगत कराते हुये आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।






ब्लाक क्षेत्र के अंर्तगत मूड़ी गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र वर्मा ने विद्यालय में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक दिवाकर द्विवेदी, सहायक अध्यापक संदीप सिंह, प्रवीण कुमार, शिक्षामित्र, रुद्रप्रताप पांडेय गैर हाजिर मिले। सभी गैर हाजिर शिक्षकों से कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी बुधवार की सुबह गोरेमक कला गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय गये।



 इसी दौरान रास्ते में मूढी कम्पोजिट विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक दुर्गाचरण श्रीवास्तव व इनके साथ दिवाकर द्विवेदी, संदीप सिंह ने रोक लिया। मौके पर मौजूद दुर्गाचरण श्रीवास्तव गाली गलौज कर हाथापाई में उत्तारू हो जान से मारने की धमकी देते हुये दोबारा क्षेत्र में न आने की धमकी देने लगे। शिक्षक के कार्य व्यवहार से आहत खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र वर्मा ने उनके साथ हुये दुर्व्यवहार के बारे में जिलाधिकारी सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया।


साथ ही फतेहगंज थाने में पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर विधिक कार्यवाही की मांग की। इस संदर्भ में शिक्षक दुर्गाचरण श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में लगातार औचक निरीक्षण के नाम पर सभी शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा परेशान कर उनका मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है।