बेसिक शिक्षकों को सर्वेक्षण पूरा नहीं होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी


पथरदेवा, । खंड शिक्षाधिकारी ने शाहपुर शुक्ल न्याय पंचायत के शिक्षकों के साथ बैठक की। इसमें विद्यालय को निपुण बनाने व परिवार सर्वेक्षण को यथा शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बीईओ ने डीबीटी की धीमी प्रगति को लेकर कई प्रधानाध्यापकों को फटकार लगाई।


शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय शाहपुर शुक्ल पर आयोजित बैठक में बीईओ गोपाल मिश्र ने कहा कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे। समय सारणी के अनुसार बच्चों को पढ़ाएं। लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं
होगी। विद्यालय को निपुण बनाना सभी शिक्षकों की जिम्मेदारी है। उच्च प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुर, दुलारपट्टी समेत करीब आधे दर्जन विद्यालयों में परिवार सर्वेक्षण के धीमी प्रगति पर बीईओ ने नाराजगी जाहिर की। प्रधानाध्यापकों को डीबीटी का कार्य दो दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया। शिक्षाधिकारी ने बच्चों का शत प्रतिशत आधार कार्ड बनाने को कहा.


इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश जायसवाल, अरविंद शुक्ल, बब्बन प्रसाद, उदयभान शर्मा, विनोद सुमन, मो युनुस, कृष्ण प्रताप सिंह, राजेश प्रसाद, विवेक सिंह, जयराम व अवनीश शुक्ल अन्य अधिकारी और कर्मचारी मैजूद थे.