लापरवाही के चलते स्कूल में साढ़े पांच घंटे बंद रहा छात्र


सीतापुर। महोली कोतवाली क्षेत्र की रिछाही चौकी के गुलरहिया गांव में स्कूल स्टाफ की घोर लापरवाही सामने आई है। स्कूल आए छात्र को छुट्टी के बाद कमरे बंद कर दिया और पूरा स्टाफ घर को चला गया। सीतापुर से चाभी मंगवाने के बाद बंद छात्र को बाहर निकाला जा सका। साढ़े पांच घंटे छात्र कमरे में बंद रहा। गुलरहिया गांव के रहने वाले सुभाष उम्र सात वर्ष पुत्र रमेश कक्षा दो का छात्र है। रोज की तरह सुभाष शनिवार को स्कूल गया था।

दोपहर दो बजे छुट्टी हुई तो वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने छात्र को छुट्टी के बाद घर न आने पर खोजबीन शुरू की। छात्र का कहीं पता नहीं चला। कुछ ग्रामीणों के कहने पर परिजन स्कूल की बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर गए। छात्र कमरे में अंदर बंद मिला। कमरे के बाहर ताला लगा था।


परिजनों ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका रजिया बेगम को इसकी सूचना दी। जिस पर उन्होंने अपने पति को स्कूल की चाभी लेकर सीतापुर से भेजा। तब जाकर छात्र को बाहर निकाल जा सका। छात्र साढ़े पांच घण्टे कमरे में बंद रहा। परिजनों ने प्रधानाध्यापिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है।