लखनऊ। नये जूते-मोजे के साथ नया यूनिफार्म पहनकर स्कूल आ रहे बच्चों की पीठ पर लदे नए बैग में शीघ्र ही नयी कार्य पुस्तिकायें और पाठ्य पुस्तक भी होंगे। सरकार ने यूनिफार्म, जूते-मोजे व बैग आदि के पैसे (कुल 1200 रुपये) माता-पिता या अभिभावकों के खाते में भेजने के बाद जल्द ही कार्य पुस्तिकायें व पाठ्य पुस्तक भी बच्चों को निशुल्क प्रदान करने जा रही है।
सरकार ने इसके लिए सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में आदेश भेज दिए हैं।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनन्द की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि वे कार्यपुस्तिकाओं के लिए तत्काल मुद्राकों अथवा प्रकाशकों को क्रयादेश जारी करें।
इसके तहत प्राइमरी, अपर प्राइमरी, ऐडेड स्कूल एवं मदरसों के कक्षा एक एवं दो के बच्चों को पहले चरण में भाषा एवं गणित की कार्य पुस्तिकाएं निशुल्क दिए जाएंगे। इसके तत्काल बाद पाठ्य पुस्तकों की खरीद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग ने इस कार्य में कोई हीलाहवाली न हो इसके लिए सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लिए बकायदा क्रयादेश से सम्बन्धित एक प्रोफार्मा भी जारी किया है।