MDM MENU: मिड डे मील के मेन्यू का साप्ताहिक चार्ट


मिड डे मील के मेन्यू का साप्ताहिक चार्ट


सोमवार👉 रौटी व सोयाबीन की बड़ी युक्त मौसमी सब्जी व ताजा मौसमी फल।

मंगलवार👉 चावल-सब्जी युक्त दाल

बुधवार👉 मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी व दूध

गुरुवार👉  को रोटी एवं सब्जी युक्त दाल

शुक्रवार👉 मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी या फिर मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जी युक्त बाजरे की खिचड़ी। इन दोनों में से कोई एक चीज परोसी जाएगी।

शनिवार👉 चावल-सब्जी युक्त दाल