परिषदीय स्कूलों में गायब मिले 26 शिक्षक, 32 शिक्षामित्र, कटेगा वेतन

 

सिद्धार्थनगर,

परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन की गतिविधियों के साथ शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए चल रहे नियमित औचक निरीक्षण में गैर हाजिर होने वालों की पोल खुल गई है। 21 अगस्त से दो सितंबर तक निरीक्षण में स्कूलों में 26 शिक्षक, 32 शिक्षामित्र, तीन अनुदेशक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी अनपुस्थित मिले। बीएसए ने बीईओ को संबंधित का अनुपस्थित वाले दिन का वेतन, मानदेय कटौती का निर्देश दिया है।




बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय व जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने वालों में बांसी ब्लॉक के उस्की शुक्ल में अध्यापक रामवृक्ष, शिक्षामित्र प्रदीप कुमार शुक्ल, महुआ खुर्द में सहायक अध्यापक नीरजा यादव, बढ़नी ब्लॉक के भरौली में शिक्षामित्र शैलेश पाठक, भनवापुर ब्लॉक के बौरही में शिक्षामित्र अनुराधा सिंह, कठवतिया गोकुल में शिक्षामित्र अनीता देवी, राधेश्याम मौर्य, सिरसिया में शिक्षामित्र रामा श्रीवास्तव, बर्डपुर के रक्सैल में शिक्षक कश्यप नंदिनी, शिक्षामित्र राजकुमार सिंह, पोखरभिटवा में शिक्षामित्र इनीता गुप्ता, बैरखा में शिक्षामित्र सुधा, बर्डपुर नंबर-दो में शिक्षामित्र अजय कुमार यादव, औगहरवा में शिक्षामित्र प्रवीन भारती, बूड़ा में शिक्षामित्र नीलम शुक्ला, पिपरा में शिक्षामित्र पुष्पा चौधरी शामिल रहीं। वहीं डुमरियागंज के अजगरा में शिक्षामित्र सोनी श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव, सोनू देवी, सिकहरा में शिक्षामित्र दीपमाला, गरदहिया में हेडमास्टर जाहिद अहमद, सहायक अध्यापक अशोक कुमार शुक्ल, मेंहीहरदो में शिक्षामित्र शर्मिला सिंह, इटवा के विशुनपुर चौबे में सहायक अध्यापक रितिक चौधरी, बयारी में शिक्षामित्र बुद्धेश्वर मिश्र, अनीता मिश्रा, जूड़ीकुइयां में सहायक अध्यापक जया मिश्रा शामिल रहीं। जोगिया के खैरहिया में शिक्षामित्र सियाराम सिंह, विमला देवी, नकाही में शिक्षामित्र सियाराम सिंह, जुगुल किशोर, संगीता देवी, लखनपारा में शिक्षामित्र परमात्मा प्रसाद, करौंदा सेकेंड में सहायक अध्यापक आराधना, बांकी में शिक्षक रंजना वर्मा, लोटन के बुड्डिया में शिक्षामित्र प्रतिमा पांडेय, मिठवल के सिसई खुर्द में सहायक अध्यापक स्वाती चटर्जी, धरौहरा में शिक्षक सविता, नदया में शिक्षक निधि सिंह, नौगढ़ ब्लॉक के कपिया मिश्र में शिक्षक स्वाती यदुवंशी, कोड़राग्रांट में शिक्षामित्र प्रर्मिला गुप्ता, माल्हा रखियावा में शिक्षामित्र सत्य भामा शामिल रहीं। शोहरतगढ़ ब्लॉक के मदरहना दत्तपुर में शिक्षामित्र विनीता चौधरी, कमलावती चौधरी, पकडिहवा में शिक्षक कृष्ण मोहन पांडेय, रामपुर उत्तरी में शिक्षामित्र दिनेश कुमार, गुजरौलिया खालसा में शिक्षक विक्रांत कुमार जायसवाल, उस्का ब्लॉक के दतरंगवा में सहायक अध्यापक विदुषि शर्मा, तालबगहिया में शिक्षक अन्नपूर्णा रानी अनुपस्थित रहीं।



.......


टड़िया में सर्वाधिक मिले अनुपस्थित


जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों की ओर से 21 अगस्त से दो सितंबर तक किए गए अलग-अलग तिथियों के निरीक्षण में सर्वाधिक अनुपस्थिति टड़िया बाजार स्थित परिषदीय स्कूलों में मिली। इनमें सहायक अध्यापक शेषनाथ पासवान, बृजेश यादव, रंजना यादव, पवन कुमार जायसवाल, मो. नासिर, सीमा वर्मा, अनिल कुमार, शिवेंद्र कुमार, विजय कुमार, शिक्षामित्र मालती देवी शामिल हैं।


.............


अनुदेशक और चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी गैरहाजिर


जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों की ओर से 21 अगस्त से दो सितंबर तक किए गए अलग-अलग तिथियों के निरीक्षण में नौगढ़ ब्लॉक के कपिया मिश्र में अनुदेशक गुलाब चंद्र यादव, जोगिया ब्लॉक के टड़िया बाजार में अनुदेशक संतोष यादव, देवरा बाजार में अनुदेशक राम भवन चौधरी व टड़िया बाजार में चतुर्थ श्रेणी कर्मी शिव प्रकाश शामिल हैं।



.........


अनुपस्थित तिथि का वेतन व मानदेय कटौती करते हुए संबंधित के मानव संपदा के सर्विस बुक पर अंकन करते हुए तीन दिन के भीतर आख्या देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।


- देवेंद्र कुमार पांडेय, बीएसए