दो डीएम की तैनाती में बदलाव समेत 11 आईएएस के तबादले


राज्य सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें दो आईएएस अधिकारियों के तबादलों में फेरबादल किया गया है।



रविंद्र कुमार मंदार का डीएम रामपुर से डीएम बिजनौर के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है। वह रामपुर में डीएम बने रहेंगे। अंकित कुमार अग्रवाल को डीएम एटा से डीएम रामपुर के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए, उन्हें बिजनौर का नया डीएम बनाया गया है। संजय खत्री डीएम प्रयागराज से एसीईओ नोएडा, पुलकित खरे डीएम मथुरा से मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं। मनोज कुमार द्वितीय डीएम महोबा से विशेष सचिव आवास डा. चंद्रभूषण डीएम हमीरपुर से विशेष सचिव वन पर्यावरण एवं जल वायु परिवर्तन बनाए गए हैं। नितिन गौर उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण हापुड़ पिलखुआ, विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त गाजियाबाद बनाए गए हैं। आशुतोष कुमार द्विवेदी विशेष एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाए गए हैं। अभिनव गोपाल सीडीओ गाजियाबाद व अज कुमार गौतम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बनाए गए हैं।