*अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के संबंध में*
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया है कि कतिपय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के *त्रुटिपूर्ण विवरण के कारण जोड़ा (Pair) बनाने की कार्यवाही करने में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को कठिनाई* हो रही है। उपर्युक्त के दृष्टिगत आपको निर्देशित किया जाता है कि ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके द्वारा रजिस्ट्रेशन पत्रों में त्रुटि के कारण अद्यतन जोड़ा (Pair) नहीं बनाया जा सका है, का विवरण निम्नलिखित प्रारूप पर 03 दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 🤔