स्कूल महानिदेशक से मिले 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी, नियुक्ति संबंधित लिखित आदेश जारी करने की मांग

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों की 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी 88 दिन से धरना दे रहे हैं। 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में शैक्षिक परिभाषा प्रश्न गलत पाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवम्बर 2022 को एक अंक बढ़ाते हुए मेरिट पर कोर्ट की शरण में आए अभ्यर्थियों को नियुक्ति का फैसला दिया था। शुक्रवार को 88 दिन से धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने पुलिस के माध्यम से शिक्षा निदेशालय में स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद से मुलाकात की।
अभ्यर्थियों ने कहा कि शैक्षिक परिभाषा के एक सवाल गलत पाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने नौ नवंबर 2022 को एक अंक बढ़ाते हुए मेरिट के आधार पर कोर्ट में आए अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का निर्देश दिया था। लेकिन अब तक विभाग इस पर ठोस निर्णय नहीं ले सका है। इससे अभ्यर्थियों ने नाराजगी बढ़ रही है। उन्होंने महानिदेशक से जल्द इस मामले में ठोस निर्णय लेने की मांग की।