लखनऊ। बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को 18 हजार रुपये वेतन भुगतान की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ तीन दिसम्बर को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह करेंगे। संगठन के महामंत्री देवेन्द्र पांडेय ने कहाकि ऊर्जा प्रबंधन से कई बार वार्ता के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने मार्च 2023 में आन्दोलन के दौरान हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने और ईपीएफ घोटाले की जांच कराने की मांग की। दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने की मांग की।