शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने कांग्रेस मुख्यालय घेरा


लखनऊ, । बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी हाथों में 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाला और चयनित शिक्षकों को नियुक्ति की मांग के जुड़े पोस्टर लिए थे। अभ्यर्थियों



यहां अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। अभ्यर्थी कांग्रेस की नेता व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से


मुलाकात कराने की मांग कर रहे थे। साथ ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं से आरक्षण में हुए घोटले और आरक्षित वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने के लिए सरकार से बात करने की मांग की। धरने पर बैठे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने अपना ज्ञापन पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला को

सौंपा। इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियो को गाड़ियों से ईको गार्डेन छोड़ दिया। इससे पहले गुरुवार को शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बपसा कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से मुलाकात कर समर्थन मांगा था।