06 December 2023

अनुपस्थित दो शिक्षकों समेत पांच का वेतन रोका

 पडरौना। राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर मंगलवार को बीएसए ने बीआरसी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और कसया ब्लाक के 11 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें दो शिक्षक व तीन शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। इसको गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन और शिक्षामित्रों का मानदेय बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। जबकि कम उपस्थिति पर उच्च प्राथमिक विद्यालय दिलीपनगर के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगा दी।




बीएसए डॉ. राम जियावन मौर्या संविलियन विद्यालय बेलवा पलकधारी, प्रावि बटेसरा, संविलियन विद्यालय बनवारी टोला, प्रावि धुरिया भाठ, प्रावि गोपाल टोला, किसान लघु माध्यमिक विद्यालय गुरम्हिया, प्रावि बकुलादह, संविलियन विद्यालय सिसई, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय दिलीपनगर, प्रावि हजमा टोला के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आदि का निरीक्षण किया। इसमें संविलयन विद्यालय के बेलवा पलकधारी और दिलीपनगर के एक-एक शिक्षक व बेलवा पकलकधारी के दो शिक्षमित्र और सिसहीं के एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित शिक्षक का मानदेय और शिक्षामित्रों का मानदेय बाधित कर जबाब तलब किया है। उन्होंने चेताया कि बिना सूचना के अवकाश लेने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई तय है।