रुरुगंज : प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका ने शराब पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आये दिन पति नशे में मारपीट करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इटावा जनपद के भरथना कस्बा के कीरतपुर निवासी श्याम सुंदर की पुत्री पूजा रानी की शादी 11 साल पहले घनश्याम निवासी मानीकोठी थाना कुदरकोट के साथ शादी हुई थी। पूजा रानी का आरोप है कि पति आये दिन शराब पीकर झगड़ा कर मारपीट करता है। पूजा बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर सौरिख कन्नौज में तैनात हैं। बताया कि शादी के बाद से ही
प्रताड़ित करने लगा था। शुक्रवार रात नौ बजे नशे में गाली- गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर दी। इससे उसका दांत टूट गया। साथ चेहरे पर गंभीर चोटें आई है। थानाध्यक्ष पूजा सोलंकी ने बताया शिक्षक की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।