13 January 2024

स्कूलों में साफ-सफाई और रोशनी की जाएगी


लखनऊ। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर प्रदेश के प्राइमरी से लेकर इंटर तक के स्कूलों में साफ-सफाई के साथ-साथ जगमग रौशनी भी की जायेगी।
इस संबंध में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारियों व जिला विद्यालय निरीक्षकों के नाम अलग-अलग आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसके तहत 15 जनवरी से 21 जनवरी तक स्कूलों में साफ-सफाई का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कक्षा से लेकर पूरे परिसर में चप्पे-चप्पे की साफ-सफाई की जाएगी।