13 January 2024

दो आईएएस अफसरों के तबादले


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने दो आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर के सीडीओ सूरज पटेल को अमेठी का सीडीओ बनाया गया है। सीडीओ अमेठी के पद पर कार्यरत सान्या छाबड़ा लम्बे अवकाश पर गयी हैं। प्रतीक्षारत डा. अपराजिता सिनसिनवर को चंदौली का सीडीओ बनाया गया है।