'पेंशनरों की मांगें पूरी करें, वर्ना फिर करेंगे अनशन'


लखनऊ। ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने शुक्रवार को गोमती नगर स्थित ईपीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर श्रम मंत्री के नाम क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त नवीन कनौजिया को ज्ञापन सौंपा। पेंशनरों ने कहा कि अगर 26 जनवरी से पहले न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की घोषणा नहीं हुई तो 30 जनवरी से नई दिल्ली में जंतर मंतर पर फिर अनशन शुरू करेंगे।


सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी ने कहा कि न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये महीना करने, डीए और पति-पत्नी पेंशनर को निशुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए जंतर मंतर पर चल रहे अनशन को श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव के आश्वासन के बाद स्थगित किया गया था। किंतु अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। इस दौरान रोडवेज, आवश्यक वस्तु निगम एचएएल, अपट्रान, आईटीआई सीड कॉरपोरेशन, एग्रो आदि संस्थाओं के पेंशनर शामिल हुए। सभा में राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर, प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर, पीके श्रीवास्तव, उमाकांत सिंह, राजेश तिवारी, दिलीप पांडेय, आरएन द्विवेदी, अशोक वाजपेई, सुभाष चौबे, राजेश द्विवेदी, आरपी सिंह उपस्थित थे।