16 January 2024

बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण आदेश


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकः गुण०वि० / टी0टी0/8955/2023-24 दि0 16 अक्टूबर 2023 तत्क्रम में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पत्रांकः समग्र शिक्षा/2759/2023-24 दि० 06.12.2023 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के संबंध में निर्देश दिये गये है ।


उपरोक्त के क्रम में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण संलग्न सूची के अनुसार दिनांक 18.01.2024 समय 09.30 बजे से बी०आर०सी० ज्ञानपुर के सभागार में आयोजित की गयी है। अतः उक्त प्रशिक्षण में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ।