16 January 2024

अंतरजनपदीय तबादला करने वाले शिक्षकों को करना होगा इंतजार

 एटा। शासन ने अंतरजनपदीय तबादलाें के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में आवेदन मांगे थे। आवेदन के बाद शासन ने अंतरजनपदीय तबादलाें पर रोक लगा दी है। गर्मियों यह तबादले की प्रकिया की जाएगी। दूसरे जनपद जाने वाले शिक्षकों को अब कुछ माह तबादले के लिए इंतजार करना पड़ेगा।




जनवरी के प्रथम सप्ताह में अंतरजनपदीय सहित अंतरजनपदीय तबादलाें की प्रक्रिया शुरू हुई थी। जबकि अंतरजनपदीय में 38 शिक्षकों ने अपने जिले में जाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब इन शिक्षकों को और कुछ माह इंतजार करना होगा। क्योंकि शासन से अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। निर्देश हैं कि परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के बाद गर्मियाें की छुट्टियों में स्थानांतरण की प्रक्रिया की जाए। वहीं अंंग्रेजी विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के परस्पर तबादला पर लगी रोक हटा दी गई है। इससे अब अंग्रेजी विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के तबादले पर अंतरजनपदीय में हो सकेंगे। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया पर फिलहाल में रोक लगाई गई है।