16 January 2024

‘हर दिन तिरंगा’ अभियान की शुरुआत

नई दिल्ली,  । फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को ‘हर दिन तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की। इसके तहत फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर शपथ लेनी होगी। इसके बाद एक प्रमाण पत्र शपथ लेने वाले को जारी किया जाएगा। यह फाउंडेशन उद्योगपति नवीन जिंदल के नेतृत्व में संचालित है।



फाउंडेशन के सेक्रेटरी जनरल, मेजर जनरल (अवकाश प्राप्त) अशीम कोहली ने बताया, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इस अभियान की शुरुआत की गई। वक्ताओं ने देशवासियों का आह्वान किया कि वे रोज राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करने की प्रेरणा लें।