आठवीं तक के सभी स्कूलों के बच्चों की आज भी छुट्टी







प्रयागराज। प्रदेश के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के तकरीबन दो करोड़ बच्चों के साथ ही आठवीं तक के सभी स्कूलों के बच्चों की मंगलवार को भी छुट्टी रहेगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से 14 जनवरी को जारी आदेश में लिखा है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर की सम्भावना को देखते हुए सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 16 और 17 जनवरी को विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। हालांकि परिषदीय स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी स्कूलों में रहकर प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करेंगे। परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टी थी। 15 को मकर संक्रांति की छुट्टी रही। 17 को गुरु गोविन्द सिंह जयंती का अवकाश है।