बेसिक विद्यालयों के लिए 272 करोड़ जारी कराए जा सकेंगे मूलभूत जरूरतों के काम



लखनऊ। बेसिक विद्यालयों के लिए शासन ने 50 फीसदी कंपोजिट ग्रांट जारी कर दी है। इसके तहत सभी 75 जिलों के लिए विद्यालयों के लिए 272 करोड़ जारी किए गए हैं। इससे विद्यालय अपनी मूलभूत जरूरत के सामग्री की खरीद व मरम्मत आदि के काम करा सकते हैं। साथ ही इस बजट से विद्यालयों को दिए गए टैबलेट के लिए सिम व प्लान भी लिया जाएगा। शासन ने 2023-24 में परिषदीय


प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों के लिए 50 फीसदी कंपोजिट ग्रांट जारी की है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को पत्र भेजकर इसे जल्द से जल्द विद्यालय प्रबंधन समिति को हस्तांतरित करने को कहा है। साथ ही वित्तीय व भौतिक प्रगति की जानकारी पीएमएस पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। इस बजट से विद्यालयों को दिए गए दो-दो टैबलेट के लिए सिम की खरीद में भी प्रयोग किया जा सकता है। काफी समय से शिक्षक इसकी मांग कर रहे थे।