05 February 2024

आंगनबाड़ी में नौकरी के नाम पर ठगी


प्रयागराज। आंगनवाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी का मामला सामने आया है। जानसेनगंज में रहने वाले किरन कुमार विधवानी ने गायत्री राव, उसके पति और अमिशा राव के खिलाफ ठगी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि देवरिया जिले की रहने वाली गायत्री राव ने उसकी पत्नी रश्मि की आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नौकरी का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपये लिए थे। इसके बाद उसने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के नाम से नियुक्ति पत्र भी दिया।
नियुक्ति पत्र लेकर उसकी पत्नी रश्मि और एक अन्य महिला आरती यादव कार्यालय गईं तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। किसी पद की भर्ती के लिए आवेदन नहीं मांगा गया है। फर्जीवाड़ा सामने आने पर किरन ने रुपये मांगे तो उसे धमकी मिलने लगी।