शिक्षक बनीं डीएम, परखा छात्राओं का ज्ञान



कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचकर जानी सुविधाओं की हकीकत



अमेठी सिटी। बालिका शिक्षा योजना के तहत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मौजूद सुविधाओं की हकीकत देखने के लिए रविवार को डीएम निशा अनंत अचानक स्कूल पहुंच गई। स्कूल में शिक्षक की भूमिका में आईं डीएम ने पहले बालिकाओं की पढ़ाई का आकलन किया। फिर अभिभावक की तरह मिलने वाली सुविधा की जानकारी हासिल की। अपने बीच डीएम को पाकर छात्राएं भी खुश हो गईं। कई सवालों में छात्राएं अटकीं तो डीएम ने हंसते हुए उत्तर बताया। इसके बाद परिसर अभिभावक की तरह दिनचर्या, शिक्षा और भोजन की जानकारी ली। डीएम ने प्रसाधन, स्नानागार, किचन, डाइनिंग रूम, शयन कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, शिक्षण कक्ष का भी
निरीक्षण किया।

वार्डन पूनम यादव को शिक्षा की गुणवत्ता में - सुधार लाने, अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर - बच्चों में गणित व अन्य भाषाओं की पकड़ को - मजबूत करने और विद्यालय में बच्चों की शत - प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने बीएसए संजय कुमार - तिवारी को परिसर की साफ-सफाई के साथ शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कहते हुए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा।