07 February 2024

आज होगा बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण


प्रतापगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति विद्यालय स्तर से अग्रसारित करने के लिए निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद 16 जनवरी तक कुछ ही कॉलेजों ने आधार आधारित ई- केवाईसी और बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण पूरा किया है। शेष कॉलेजों को अंतिम अवसर देते हुए सात फरवरी को डीआईओएस कार्यालय में प्रमाणीकरण कराना होगा। लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।