अवर अभियंता सिविल भर्ती में 1169 पद और जुड़े


लखनऊ। प्रदेश में विभिन्न विभागों के अंतर्गत हो रही अवर अभियंता (सिविल) / सहायक विकास अधिकारी की भर्ती में 1169 पद और जुड़ गए हैं। पूर्व में जारी 2847 पदों के साथ इन पदों को मिलाकर अब यह भर्ती 4016 पदों के लिए होगी।





अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शनिवार को इसके लिए पदों का विवरण व आरक्षण की विस्तृत सूचना जारी की। इसकी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि सिंचाई एवं जल संसाधन और आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में यह पद बढ़े हैं। उन्होंने बताया

कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सात मई से सात जून तक होंगे। आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 14 जून निर्धारित की गई है।

योग्यता व आयु आदि से जुड़ी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है, अभ्यर्थी इसे देखकर ही आवेदन करें। वहीं अभ्यर्थी जिस आरक्षण व आयु में छूट के लिए आवेदन करेंगे, उससे संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेंगे, क्योंकि इसे आयोग में दिखाना होगा। बताया कि इसके साथ ही आयोग ने लगभग डेढ़ माह में 11,404 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है