12460 शिक्षक भर्ती में मांगे प्रत्यावेदन


प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों पर काउंसिलिंग के संबंध में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन शिकायत ली जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के निवर्तमान सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 14 मार्च को बीएसए को भेजे पत्र में निर्देशित किया है कि अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन 20 से 27 मार्च तक वेबसाइट www.basiceducation.up.gov.in पर उपलब्ध कराएंगे। शासन की ओर से 27 फरवरी को गठित कमेटी 31 मार्च तक शिकायतों का निस्तारण करेगी।