नई शिक्षा नीति के हिसाब से करनी होगी तैयारी



प्रयागराज। हमें नई शिक्षा नीति के हिसाब से तैयारी करनी होगी। पाठ्यक्रम में होने वाले बदलावों को देखते हुए शिक्षण के तरीकों में भी बदलाव लाना होगा। शिक्षा रोजगार परक होनी चाहिए।

हमारा उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई योग्यता पैदा करना होना चाहिए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा के स्तर से गंभीर प्रयास करने होंगे। यह बातें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिड़ला ने कहीं। वे मुख्य अतिथि के रूप में शनिवार को इलाहाबाद इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव पर बोल रहे थे। विद्यालय

के पुरा छात्र अर्जुन पुरस्कार प्राप्त सुरेश चंद्र गोयल की पत्नी किरण गोयल ने कहा कि बच्चों में खेल के प्रति रुचि पैदा करना बहुत जरूरी है।

मंडलीय उप शिक्षा निदेशक रामनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि सही मार्गदर्शन भविष्य में आगे बढ़ने में मददगार होता है। इस अवसर पर विद्यालय की पत्रिका भारती और इलाहाबाद विद्या निकेतन की पत्रिका जागृति का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल, प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य मंजू सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।