लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का जिले के अंदर समायोजन किया जाएगा ताकि सभी विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात ठीक किया जा सके। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
परिषदीय के कुछ विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है तो कुछ जगह पर काफी कम
या एकल शिक्षक वाले विद्यालय हैं। नए सत्र में एक अप्रैल से शुरू हो रहे सत्र से पहले विभाग शिक्षक छात्र अनुपात को ध्यान में रखते हुए जिले के अंदर शिक्षकों का समायोजन करेगा। इसके तहत सभी बीएसए को निर्देश दिया गया है कि 30 सितंबर 2023 को यू-डायस पर उपलब्ध छात्र संख्या के अनुसार विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करें।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने कहा है कि छात्रों के साथ शिक्षकों की भी नियुक्ति संबंधी पूरी जानकारी 25 मार्च तक पोर्टल पर अपडेट की जाए। माना जा रहा है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं गर्मी की छुट्टियों में एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले भी संभावित हैं क्योंकि इसकी सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।