मूल्यांकन में लापरवाह 15 शिक्षकों का रोका वेतन


बरेली। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान मंगलवार को गैरहाजिर 15 शिक्षकों का वेतन रोका गया है। कुछ शिक्षक प्रथम दिन से ही मूल्यांकन में लापरवाही बरत रहे हैं। इससे कार्य प्रभावित हो रहा है।


मंगलवार को डीआईओएस देवकी सिंह ने चारों मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया। जीआईसी में 27,622, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में 25,210, एसवी इंटर कॉलेज में 29176 और जीजीआईसी में 36,663 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। अब तक सबसे अधिक 97,604 उत्तर पुस्तिकाएं जीजीआईसी में जांची गई हैं। गैरहाजिर रहने वाले राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। जीआईसी के एक और एसवी इंटर कॉलेज में ड्यूटी पर लगाए गए 14 शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।