शिक्षा सेवा चयन आयोग का लगा बोर्ड, चार सदस्य पहुंचे


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का बोर्ड बुधवार को लग गया। चार नए सदस्यों ने भी काम शुरू कर दिया। नवनियुक्त 12 में से सात सदस्यों ने काम शुरू कर दिया है।



नव गठित शिक्षा सेवा चयन आयोग बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के शिक्षकों की नियुक्ति करेगा। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भंग कर दिए गए हैं। नए आयोग का मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड परिसर को बनाया गया है। बुधवार को मुख्य गेट पर नए आयोग के नाम का बोर्ड भी लग गया। इसके अलावा नवनियुक्त


सदस्य आरपी सिंह, डॉ. सीमा साक्य, डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित तथा डॉ. एचके राय आयोग पहुंचे और काम शुरू कर दिया। तीन सदस्य केसी वर्मा, विनोद सिंह और राम सुचित ने सोमवार से ही आयोग में जिम्मेदारी संभाल ली है।