परिषदीय विद्यालयों के पेपर में मिलीं कमियां, कॉपियां जांच कर 31 मार्च को प्रगति पत्र वितरित करने के निर्देश


लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023- 24 में कक्षा एक से आठ की वार्षिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू हुई। पहले दिन ही पेपर में कमियां मिली और कुछ जगह पर सीधे 50 नंबर का पेपर बना दिया गया। जबकि लिखित परीक्षा 35 और मौखिक परीक्षा 15 नंबर की होनी थी। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद ने 31 मार्च को परिणाम वितरित करने के निर्देश दिए। जबकि 31 को रविवार है।



प्रदेश में 20 से 27 मार्च तक कक्षा एक से आठ की वार्षिक परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए थे। हालांकि काफी कम समय में परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर शिक्षक परेशान थे। वहीं पहले दिन ही परीक्षा में काफी कमियां देखने को मिली। शिक्षकों ने बताया कि कुछ जिलों में लिखित परीक्षा का

पेपर कक्षा चार-पांच में 35 नंबर का होना था लेकिन उसे भी पूरे 50 नंबर का बना दिया गया था।

इसी तरह कक्षा दो-तीन में यह 25 नंबर का होना था लेकिन इसे भी 50 नंबर का बनाया गया था। इसे लेकर काफी ऊहापोह रहा।