रिटायर शिक्षिका से ठगी में लखनऊ के बैंककर्मी धरे


वाराणसी, रथयात्रा के अमलनाथ अपार्टमेंट निवासी रिटायर शिक्षिका शम्पा रक्षित से 3.55 करोड़ की साइबर ठगी में कमिश्नरेट पुलिस ने लखनऊ के आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल हेड सरफराज आलम, एचडीएफसी बैंक हलवसिया शाखा के कैशियर नुरूलहुदा समेत छह को गिरफ्तार किया है। दोनों बैंककर्मी सगे भाई हैं।


दोनों को साइबर ठगी के खातों में रुपये आने और निकासी की जानकारी थी। पांच से 10 फीसदी कमीशन पर ये काम करते थे। डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा और एडीसीपी सरवणन टी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में जानकारी दी। बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बैंककर्मी भाइयों चिनहट निवासी सरफराज आलम, नुरूलहुदा समेत इंदिरागनगर निवासी मो. तौफिक व आरिफ अहमद खान और सूरत के आम अश्विन भाई गोयानी व नीरव बटुक शामिल हैं।


बैंक से रिटायर अधिकारी अशोक रक्षित की पत्नी शम्पा को 8 मार्च को अनजान फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ट्राई से बताया। एक मोबाइल नंबर बताते हुए उसने कहा कि इसके जरिए आप अवैध काम कर रही हैं। गिरफ्तारी हो सकती है। जांच के नाम पर खातों की जानकारी लेकर 3.55 करोड़ स्थानांतरित करवा लिये