लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान / मतगणना कार्मिकों की तैनाती हेतु नियमित कार्मिकों की उपलब्धता न होने के कारण मतदान/ मतगणना कार्मिकों के रूप में शिक्षा मित्रों / महिला शिक्षा मित्रों, रोजगार सहायकों, अनुदेशकों, आंगनवाड़ी कार्मिकों व अन्य समकक्ष कार्मिकों को तैनात किये जाने संबंधी सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।


लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान / मतगणना कार्मिकों की तैनाती हेतु नियमित कार्मिकों की उपलब्धता न होने के कारण मतदान/ मतगणना कार्मिकों के रूप में शिक्षा मित्रों / महिला शिक्षा मित्रों, रोजगार सहायकों, अनुदेशकों, आंगनवाड़ी कार्मिकों व अन्य समकक्ष कार्मिकों को तैनात किये जाने संबंधी सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।



उपर्युक्त विषय पर कृपया इस कार्यालय के पत्र संख्या-131/ सी0ई0ओ0-1- 145/1-2006 टीसी-5 दिनांक 17.01.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान / मतगणना कार्मिकों का डाटा फीड कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये हैं।

2- यह संज्ञान में आया है कि कतिपय जनपदों में आयोग के मानक के अनुसार मतदान / मतगणना कार्मिकों को तैनात किये जाने में नियमित कार्मिकों की कमी है।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों हेतु ई०पी०डी०एस० पर फीड कराये गये कार्मिकों का गहन अवलोकन कर कृपया यह सुनिश्चित कर लें कि जनपद में नियमित कार्मिकों के अतिरिक्त शिक्षा मित्रों/महिला शिक्षा मित्रों, रोजगार सहायकों, अनुदेशकों, आंगनवाड़ी कार्मिकों व अन्य समकक्ष कार्मिकों को तैनात किये जाने की आवश्यकता है अथवा नहीं ?

यदि उक्त श्रेणी के कार्मिकों को तैनात किये जाने की आवश्यकता हो तो उनका विवरण निम्नांकित प्रारूप पर दिनांक 02.03.2024 तक अनिवार्य रूप से इस कार्यालय को एवं अनुभाग-1 की ई-मेल आईडी (solceo-up@gov.in) पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें: