02 March 2024

निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश को 30 तक आवेदन


लखनऊ। निजी स्कूल में निशुल्क प्रवेश के लिए द्वितीय चरण के आवेदन की शुरुआत शुक्रवार से हुई। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के 30 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे।


पहले चरण के आवदेन 18 फरवरी तक हुए थे। अब रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण के आवेदन शुरू हुई है। 30 मार्च तक प्राप्त आवेदनों का सत्यापन एक अप्रैल से सात अप्रैल तक किया जाएगा। आठ अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी और 17 अप्रैल पर चयनित छात्रों का की प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। अभिभावकों को प्राथमिक कक्षा में निशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यूपी आरटीई25 यूपीएसडीसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं दूसरे चरण के रिक्त सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण के आवेदन 15 अप्रैल से शुरू होंगे और आठ मई तक आवेदन लिए जाएंगे।