29 March 2024

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक 25 साल बाद बर्खास्त



बस्ती। 25 साल से फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। वह सहायक अध्यापक पद पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मरवटिया परशुरामपुर में तैनात था। बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि सहायक अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी हासिल करने की शिकायत मिली थी। इस मामले की जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई गई।