अध्यापक पर छाया निपुण अभियान का खुमार, बेटे का नाम रखा निपुण लक्ष्य
कौशांबी। बेसिक शिक्षा परिषद के आधीन विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य अध्यापकों पर कुछ इस कदर सर चढ़कर बोल रहा है कि एक शिक्षक ने अपने बच्चे का नाम भी निपुण लक्ष्य रख दिया है।
जनपद कौशाम्बी के कड़ा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय पचासा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत कृष्ण कुमार जायसवाल जिनको गुरुवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। कृष्ण कुमार जायसवाल के अनुसार महानिदेशक के इस पावन अभियान निपुण लक्ष्य को उन्होंने पूरी तरीके से अपनाया है। जिसकी सफलता हेतु अपने नवजात शिशु का नाम भी निपुण लक्ष्य रखा है। उनके अनुसार वह जब-जब अपने बच्चे को इस नाम से बुलाएंगे उन्हें अपना लक्ष्य पूर्ण करने का स्मरण होता रहेगा। बस इसी थीम के दृष्टिगत उन्होंने अपने नवजात शिशु का नाम निपुण लक्ष्य रखा है।