मुरादाबाद। महिला पुलिस कर्मियों को अब अपने मासूम बच्चों को साथ लेकर थाने और चौराहे पर ड्यूटी नहीं करनी पड़ेगी। उनके बच्चों का ख्याल चाइल्ड केयर सेंटर में रखा जाएगा। इसके लिए पुलिस लाइन में राष्ट्रीय क्रेच योजना के तहत 'हैप्पी किड्स प्ले स्कूल' नाम से विशेष शिशुगृह तैयार किया जा रहा है।
करनी पड़ती है। अक्सर देखा जाता है कि महिला पुलिसकर्मी थानों और चौराहों पर अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर ड्यूटी करती हैं। यदि पति-पत्नी दोनों पुलिस में हैं तो बच्चों के कारण एक समय पर ड्यूटी नहीं कर पाते हैं, उन्हें अलग-अलग शिफ्ट लगवानी पड़ती है। ड्यूटी के ऑड आवर्स के कारण पुलिस कर्मियों के छोटे बच्चों के केयर की समस्या को देखते हुए एसएसपी हेमराज मीणा पुलिस लाइन में विशेष इंतजाम करा रहे हैं। दरअसल पुलिस लाइन में 'हैप्पी किड्स प्ले स्कूल' नाम से चाइल्ड
केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। तीन रूम के इस सेंटर में बच्चों के लिए एक बड़ा रूम है, जिसमें खेलने-कूदने की तमाम सामग्री रखी जा रही है। इस रूम में फर्श की टाइल्स पर गिरकर बच्चे घायल न हों इसके लिए टाइल्स के ऊपर रंग-
बिरंगी शॉफ्ट मैट बिछाई गई है। बच्चों के मनोरंजन के लिए 54 इंच का विशेष एलईडी भी लगाया गया है। इसमें बच्चे कार्टून समेत अन्य मनोरंजन के कार्यक्रम देख सकेंगे। इसके अलावा एक रूम बच्चों के सोने के लिए बनाया जा रहा है।
■ खेलने, कूदने से लेकर सोने और अन्य सुविधाएं होंगी, साथी रखेंगे ध्यान
■ एसएसपी हेमराज मीणा की पहल पर तेजी से हो रहा केयर सेंटर का काम
सीसीटीवी कैमरे से बच्चों पर रखी जा सकेगी नजर
मुरादाबाद। पुलिस लाइन के चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चों को छोड़ने के बाद पुलिसकर्मी माता-पिता उनका हाल भी जान सकेंगे। इसके लिए इस सेंटर के प्रत्येक कक्ष में वेब सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों की एक्सेस उन पुलिसकर्मियों को भी दी जाएगी, जिनके बच्चे वहां रहेंगे। इसके लिए उन्हें केवल सेंटर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद वह कहीं भी बैठकर या काम करते हुए अपने बच्चों पर नजर रख सकेंगे।